शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

कैंपस कॉरिडोर


कंटेंट राइटर चाहिए 

'एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स’ (HT Digital Streams) में कंटेंट राइटर के पद  के लिए योग्य  आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है । आवेदक के पास एक से डेढ़ साल का अनुभव होना चाहिए।आवेदक को अंग्रेजी (ऑनर्स) में ग्रेजुएट होना चाहिए। लेखन, संपादन और प्रूफ रीडिंग की क्षमता होनी चाहिए। विभिन्न विषयों पर रिसर्च और फैक्ट चेक करना आना चाहिए।

इंदौर फिल्मोत्सव-13वें वर्ष के लिए एंट्री भेजें 

सूत्रधार फ़िल्म सोसायटी, इंदौर द्वारा प्रति वर्ष आयोजित किया जाने वाला-"इंदौर फिल्मोत्स्व"इस वर्ष 28 सितंबर को होगा।इस वर्ष यह फ़िल्मोत्सव अपने 13 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।फिल्मकार अपनी शॉर्ट फिल्म, डॉक्युमेंट्री, एनिमेशन फ़िल्म या म्यूजिक वीडियो (अधिकतम अवधि-10 मिनट) 20 सितंबर तक सबमिट कर सकते है।sutradharindore@gmail.com पर ऑनलाइन भी फ़िल्में भेजी जा सकती है।अधिक विवरण के लिए 9827503834 या 9752222813 पर संपर्क किया जा सकता है। 

महाराष्ट्र में आशा रेडियो पुरस्कार

महाराष्ट्र सरकार ने पहली बार ‘महाराष्ट्र रेडियो फेस्ट 2025’ का आयोजन किया। जानी-मानी गायिका और पद्म विभूषण आशा भोसले के नाम पर स्थापित  आशा रेडियो पुरस्कार 2025’ से रेडियो के क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले प्रस्तोताओं को दिया गया।

विकास संवाद से यूं जुड़ें

विकास संवाद को कर्मठ साथी की तलाश है जिन्हें संचार, और नए संचार माध्यमों में काम करने का पूर्ण कौशल और समझ हो, स्टोरी टेलिंग की फनकारी से संस्था की कहानियों को आकार देकर विभिन्न माध्यमों में प्रभावी मौजूदगी दर्ज कराए। कंटेंट को डिजिटल कंटेंट में तब्दील करे और संस्था की आनलाइन प्रस्तुतियों को प्रभावी रूप देकर उन्हें चहुंओर पहुंचा सके।एआई का उपयोग सामाजिक विकास के विभिन्न आयामों में कर सके।  लंबे समय तक काम करने की प्रतिबद्धता हो।  विस्तृत जानकारी और विस्तृत विवरण (जेडी) के लिए संपर्क कर सकते हैं office@vssmp.org

 पूजा  डीडी के साथ बनी रहेंगी 

मनीष गौतम अब पीआईबी भोपाल के नए डायरेक्टर होंगे। पूजा वर्धन डीडी भोपाल में AIR के साथ बनी रहेंगी। उनका पीआईबी जाना कैंसिल हो गया है। मनीष के पास CG का एडिशनल चार्ज रहेगा। वर्तमान में AIR दिल्ली में पदस्थ संजय तिवारी अब AIR लखनऊ में पदस्थ होंगे। भोपाल PIB के ADG का अहमदाबाद के लिए रवाना तय हो गया है।

मीडिया एजुकेशन से होता मोहभंग

राजस्थान के एक निजी विश्वविद्यालय और मध्य प्रदेश के निजी विश्वविद्यालय में मीडिया पाठ्यक्रम बंद किए जाने की ख़बर है। बताया जा रहा है कि पूरी संख्या में एडमिशन ना मिल पाने के कारण यह फैसला लिया जा रहा है। इन विवि में पीएचडी कर रहे स्टूडेंट्स की पीएचडी पूरी होते ही मीडिया विभाग बंद करने की तैयारी है। 

दिग्विजय सिंह की चिट्ठी ने छीनी वाजपेई की कुर्सी 

कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेई को हटाकर, डीन प्रोफेसर पी. शशिकला को प्रभारी कुलसचिव बनाया गया है। डॉ वाजपेई को हटाने की बातें लंबे समय से चल रही थी। एमसीयू स्टूडेंट एवं nsui से जुड़े तनय शर्मा के  fb पोस्ट की माने तो उन्होंने लिखा है कि प्रभारी कुलसचिव को हटाने के लिए  दिग्विजय सिंह ने वीसी को चिट्ठी लिखी थी। 

बातें हैं बातों का क्या

Mcu में कुलगुरु जल्द ही रोटेशन सिस्टम को एक्टिव कर सालों से जमे HOD के प्रभार में परिवर्तन करने वाले हैं। इसमें चार विभाग प्रभावित हो सकते हैं। फिलहाल बातें हैं, बातों का क्या।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कैंपस कॉरिडोर

कंटेंट राइटर चाहिए  'एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स’ (HT Digital Streams) में कंटेंट राइटर के पद  के लिए योग्य  आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।सोश...