
एक मां के लिये
बड़ी भली है अम्मा मेरी मुझको रोज ताजा दूध पिलाती है
कभी सांची तो कभी अमूल का पैकेट लेकर आती है
रोज रोज बढ़ते दूध के दाम भी अम्मां को नहींे डरा पाती है
लल्ला को दूध पिलाने खुद भूखी रह जाती है
बड़ी भली है अम्मा मेरी मुझको रोज ताजा दूध पिलाती है
अम्मां की नहीं थी कोई आस, चिंता थी उसके पास
उसका लल्ला कब गबरू जवान बनेगा
मिट जाएगी उसकी चिंता
घड़ी बदली, घंटा बदला बदला जीवन का रेला
बैठ रेल में लल्ला चल पड़ा अकेला
अम्मा रह गयी अकेली लल्ला की यादों में
अम्मा तक रही रहा अभी अभी लल्ला आएगा और कह जाएगा
बड़ी भली है अम्मा मेरी मुझको रोज ताजा दूध पिलाती है
मनोज कुमार
बड़ी भली है अम्मा मेरी मुझको रोज ताजा दूध पिलाती है
कभी सांची तो कभी अमूल का पैकेट लेकर आती है
रोज रोज बढ़ते दूध के दाम भी अम्मां को नहींे डरा पाती है
लल्ला को दूध पिलाने खुद भूखी रह जाती है
बड़ी भली है अम्मा मेरी मुझको रोज ताजा दूध पिलाती है
अम्मां की नहीं थी कोई आस, चिंता थी उसके पास
उसका लल्ला कब गबरू जवान बनेगा
मिट जाएगी उसकी चिंता
घड़ी बदली, घंटा बदला बदला जीवन का रेला
बैठ रेल में लल्ला चल पड़ा अकेला
अम्मा रह गयी अकेली लल्ला की यादों में
अम्मा तक रही रहा अभी अभी लल्ला आएगा और कह जाएगा
बड़ी भली है अम्मा मेरी मुझको रोज ताजा दूध पिलाती है
मनोज कुमार
पढ़ते हुए ऐसा लगा पंख लगा कर अभी यहाँ (सहर ) से गाँव अपने माँ के पास पहुच जाऊ और उसको बहुत बहुत प्यार करू उसके सरे गम को दूर कर हँसाने की हर संभव कोशिश करू. !! पर क्या करू क्या करू काया करू ??????????
जवाब देंहटाएंdada mail kiya hai aur mere blog par bhi aapki kavita chipka di hai dekhiyega jaroor
जवाब देंहटाएंhttp://pungibaaj.blogspot.com/2010/05/blog-post_08.html
इस का सटायर तो अद्भुत है ।
जवाब देंहटाएंबहुत ही मार्मिक लेकिन सच है.. गुरुदेव को चरण स्पर्श
जवाब देंहटाएंबहुत ही मार्मिक लेकिन सच है .. गुरुदेव को चरण स्पर्श
जवाब देंहटाएं