गुरुवार, 27 अगस्त 2015

शोध पत्रिका "समागम" का नया अंक














शोध पत्रिका "समागम" का नया अंक हिंदी पर केंद्रित है. हिंदी के विविध पक्षों पर सारगर्भित लेखो के साथ शोध आलेख भी है. इस अंक का संपादन हिंदी की सुपरिचित साहित्यकार डॉ उर्मिला शिरीष ने किया है. भोपाल से प्रकाशित इस पत्र्रिका के संपादक मनोज कुमार है. 

वो ना आए तोगुस्सा, वो आए तो भी

  प्रो. मनोज कुमार      अरे यार, क्या लिखते हैं? क्या छापते हैं? समझ में नहीं आता कैसी पत्रकारिता कर रहे हैं. सब बिक गए हैं. ढोल पीट रहे हैं...