रविवार, 13 सितंबर 2009

कला saskriti

दोस्तों,

कुछ निजी परेशानी के चलते नियमित मुलाकात बातचीत में व्यवधान उत्पन्न हुआ। क्षमा चाहता हूं। एक बार फिर कुछ नये जोश और उत्साह के साथ आपके बीच उपस्थित हूं।
संस्कृति संचालनालय का कार्यालय जल्द ही बदलेगाभोपाल की सांस्कृतिक गलियारों में कई छोटी बड़ी खबरें हैं जिनमें एक खबर है कि संस्कृति संचालनालय का कार्यालय बहुत जल्द राज्य पुरातत्व के कार्यालय में चला जाएगा। राज्य पुरातत्व का कार्यालय बाणगंगा पर है जिसके आसपास जनसम्पर्क संचालनालय, मघ्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी तथा स्वराज संस्थान का कार्यालय है। शिफ्टिंग की पक्की तारीख तो अभी तय नहीं है लेकिन जो कवायद चल रही है, उसके अनुसार मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस एक नवम्बर के पहले पहले तक संस्कृति संचालनालय अपने पुरानी जगह को छोड़ देगा।

शिक्षा और दीक्षा

मनोज कुमार       हमारे पड़ोसी शर्माजी इस बात से प्रसन्न थे कि उनका बेटा शिक्षित हो गया. शिक्षित अर्थात उसने बीई की डिग्री हासिल कर ली. बेटे ...