गुरुवार, 25 सितंबर 2025

कैंपस कॉरिडोर

21 लाख का साहित्यिक पुरस्कार

प्रख्यात कवि श्रीकांत वर्मा ट्रस्ट ने हिंदी साहित्य, पत्रकारिता और कला के लिए अगले वर्ष से अभी तक के सबसे बड़े पुरस्कारों की घोषणा की है. साहित्य की पुरस्कार राशि 21 लाख, पत्रकारिता के लिए 5 लाख और कला क्षेत्र में परफार्मिंग और विज़ुअल आर्ट के क्षेत्र में 2-2 लाख रुपए की सम्मान राशि के साथ पुरस्कार दिए जाएँगे. यह सूचना श्रीकांत वर्मा के पुत्र अभिषेक वर्मा के माध्यम से प्राप्त हुई है. कब और कैसे इसके लिए आवेदन करना है, क्राइटेरिया क्या होगा, प्रत्येक वर्ष 18 सितम्बर को अवार्ड दिए जाने की सूचना जरूर है.

पीएम इंटर्नशिप बढऩे की संभावना

कार्पोरेट मामलों का मंत्रालय पीएम इंटर्नशिप प्रोजेक्ट को आगे दो महीने बढ़ाने पर विचार कर रहा है. हालांकि मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 30 अगस्त को इसकी अवधि खत्म हो चुकी है. अक्टूबर 2024 से आरंभ हुए इस उद्देश्य टॉप पांच सौ कम्पनियों को एक करोड़  युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करना है. इस इंटर्नशिप का उद्देश्य भारत के युवाओं को उद्योग जगत की आवश्यकता के अनुरूप कौशल विकास करना है.

आकाशवाणी भोपाल में करे अप्लाई

आकाशवाणी भोपाल को मध्यप्रदेश के 7 जिलों के लिए अंशकालिक करसपांडेंट की जरूरत है. 17 अक्टूबर तक आवेदन करने के लिए जिन जिलों में जरूरत बतायी गई है उसके अनुसार अलीराजपुर, मुरैना, मऊगंज, मैहर, पांर्ढुना, टीकमगढ़ एवं उज्जैन हंै. आवेदन के लिए समाचार सेवा प्रभाग की वेबसाईट देखा जा सकता है.  

एनसीईआरटी को चाहिए सेके्रटरी

एनसीईआरटी ने सेक्रेटरी पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन बुलाये हैं. यह नियुक्ति प्रतिनियुक्ति, स्थानांतरण या अल्पकालिक संविदा के लिए पाँच साल के लिए अथवा निर्धारित 60 वर्ष तक की आयु के लिए जो पहले होगी. यह पद वेतन मैट्रिक्स के लेवल-13 के लिए है. अधिक जानकारी के लिए एनसीईआरटी के ऑफिशियल वेबसाइट सर्च की जा सकती है. 

कर्दम के कदम प्रेस क्लब में

इंदौर प्रेस क्लब का चर्चित इलेक्शन हो गया और निवृत्तमान चेयर पर्सन अरविंद तिवारी की टीम का दबदबा बना रहा. दीपक कर्दम ने अध्यक्ष की कुर्सी सम्हाल लिया तो अरविंद जोशी महासचिव बन गए. उपाध्यक्षद्वय का चेयर संजय त्रिपाठी एवं प्रियंका पांडे के पास तो कोष सम्हालेंगे मुकेश तिवारी. कार्यकारिणी सदस्यों में पूनम वर्मा, प्रमोद दीक्षित, अभय तिवारी, मनीष मक्खर, अंशुल मुकाती, श्याम कामले व विजय भट्ट शामिल हैं.

आवन-जावन का सेलिब्रेशन

सेंट्रल प्रेस क्लब, भोपाल पहली बार शायद जाने वाले आयुक्त जनसम्पर्क और नवागत आयुक्त जनसम्पर्क के लिए वेलकम पार्टी का आयोजन किया. आयुक्त जनसम्पर्क से कमिश्रर इंदौर बने डॉ. सुदाम खाड़े पहले और दूसरे कार्यकाल में पत्रकारों में लोकप्रिय रहे. नवागत आयुक्त जनसम्पर्क श्री दीपक सक्सेना का कलेक्टर जबलपुर रहते हुए प्रायवेट स्कूलों पर जो नकेल डाली थी, उससे अपने सख्त प्रशासन के लिए चर्चित रहे. विदाई वेलकम पार्टी सेंट्रल प्रेस क्लब, भोपाल के भवन में ना होकर अरेरा क्लब में किया गया.

ग्रामीण पत्रकारिता का बड़ा अवार्ड भास्कर को

ग्रामीण पत्रकारिता के लिए द स्टेट्समेन अवार्ड इस बार भास्कर के विशेष संवाददाता को मिला है. विजयपाल डूडी उदयपुर संस्करण में कार्यरत हैं. उन्हें बहुराज्यीय बाल तस्करी के मामले को उजागर करने के लिए यह सम्मान दिया गया है. ग्रामीण पत्रकारिता के लिए द स्टेट्समेन अवार्ड किसी भी रिपोर्टर के लिए सपना हो सकता है. खासतौर पर जब समूची पत्रकारिता महानगरीय केन्द्रित हो चला है. यहां बता देना उचित होगा कि ग्रामीण पत्रकारिता के लिए द स्टेट्समेन अवार्ड सबसे ज्यादा हासिल करने वाला देशबन्धु समाचार पत्र समूह है. ग्रामीण पत्रकारिता के लिए द स्टेट्समेन अवार्ड ग्रामीण पत्रकारिता करने वालों के लिए एक बड़ी उम्मीद है.

कौन होगा चेयरमैन 

निजी विश्वविद्यालय आयोग अध्यक्ष के लिए रिटायड आईएएस और पूर्व कुलपतियों ने दावेदारी पेश किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डॉ. नीलिमा गुप्ता का दावा मजबूत माना जा रहा है। उनका विकल्प चुना गया तो पूर्व आईएएस एपी सिंह हो सकते हैं। डॉ. नीलिमा गुप्ता  डॉकटर हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति रह चुकीं हैं। आयोग के पांच पदों के लिए 250 आवेदन करने की जानकारी मिली है। अकेले आयोग के अध्यक्ष पद के लिए 75 आवेदन उच्च शिक्षा विभाग को मिला है।ं वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है लेकिन नए पदाधिकारियों के आने तक यही लोग कार्य करते रहेंगे.

बातों ही बातों में

जैसा कि परम्परा रही है कि बड़ी कुर्सी के निकट कौन? दौड़ लगी रहती है नंबर बढ़ाने की तो इन दिनों एमसीयू के एक अध्यापक सबको पीछे छोडक़र आगे निकलते दिख रहे हैं. लगातार सोशल मीडिया में गुरु का आभार जताकर जो जता रहे हैं, वह सबको खबर है. बातें तो यह भी है कि बदलाव की भूमिका बन चुकी है और आने वाले समय में पत्थर से किस अहिल्या के भाग जागते हैं. अब बातें हैं बातों का क्या?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कैंपस कॉरिडोर

21 लाख का साहित्यिक पुरस्कार प्रख्यात कवि श्रीकांत वर्मा ट्रस्ट ने हिंदी साहित्य, पत्रकारिता और कला के लिए अगले वर्ष से अभी तक के सबसे बड़े ...