नुक्ताचीनी
साथियों,
आने वाले सोमवार 17 अगस्त से रिपोर्टर का नया काॅलम नुक्ताचीनी का प्रकाशन आरंभ होगा. नुक्ताचीन में भोपाल से प्रकाशित प्रमुख हिन्दी दैनिकों के खबरों का विश्लेषण किया जाएगा. इस स्तंभ का मकसद किसी आलोचना का नहीं बल्कि अपनी बात रखने का होगा. उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगेगा. आग्रह है कि अपनी प्रतिक्रिया से जरूर अवगत करायें. पक्ष और विपक्ष दोनों का हम तहेदिल से इस्तकबाल करेंगे.
अपन भी ऐसा ही कुछ करते हैं आप आ जाएंगे तो काफी अच्छा होगा। भोपाल के अख़बारों के बारे में जानने को मिलेगा। आपका इंतजार रहेगा।
जवाब देंहटाएंdharmendrabchouhan.blogspot.com
apanimalvi.blogspot.com