सोमवार, 21 सितंबर 2009

किताब

छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता की पत्रकारिताः कल, आज और कल

आदरणीय दोस्तों,

छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता का गौरवशाली इतिहास रहा है तो वर्तमान भी उतना ही चमकदार है। राज्य का दर्जा पाने के पहले छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता में जो ओज था आज भी वह कायम है। यह एक छोटे से राज्य के लिये गौरव की बात है। मैं भी इसी छोटे राज्य का हूं और मेरी पत्रकारिता भी यहीं से आरंभ हुई।छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता की पत्रकारिता ः कल, आज और कल शीर्षक से लगभग अंतिम चरण में हैं। मैं बहुत जल्द ही इसके कुछ अंश आपके पढ़ने के लिये ब्लाग पर पोस्ट करूंगा। इस विश्वास के साथ कि आप पढ़ कर बेबाकी से अपनी प्रतिक्रिया देंगे। बस, थोड़ा सा इंतजार।

मनोज कुमार मो. 09300469918

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

samagam seminar Jan 2025