एमसीयू को मिले कुलाध्यक्ष
अज़ीमजी प्रेमजी स्कॉलरशिप
अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप पहल के तहत ज़रूरतमंद छात्राओं को कॉलेज शिक्षा हासिल करने के लिए मदद की जाती है। इस स्कॉलरशिप के तहत कॉलेज की शिक्षा हासिल करने के लिए मदद के तौर पर वार्षिक 30,000 रुपयों की सहायता की जाती है. यह स्कॉलरशिप छात्राओं के पहले ग्रैजुएशन के लिए डिग्री या डिप्लोमा पूरा होने तक उपलब्ध कराई जाएगी.स्थानीय सरकारी स्कूलों या कॉलेज से 10वीं और 12वीं कक्षा नियमित विद्यार्थी के रूप में पास होना अनिवार्य है. यह स्कूल नीचे बताए गए राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में होना चाहिए।आवेदन के समय भारत में कहीं भी सरकारी संस्थान या विश्वसनीय प्रामाणिक निजी कॉलेज या विश्वविद्यालय के मान्यता प्राप्त स्नातकउपाधिया डिप्लोमा (2 से 5 वर्षों की समयावधि वाले) के प्रथम वर्ष (2025-26 के अकादमिक सत्र) में नियमित छात्रा के रूप में प्रवेश प्राप्त किया होना चाहिए. पहले चरण के आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो चुका है. अधिक जानकारी या सवाल के लिए अज़ीमजी प्रेमजी स्कॉलरशिप के वेबसाइट को देखें
पीएचडी करें यहां से
सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 सितंबर है। दिसंबर 2024 और 25 नेट, जेआरएफ स्टूडेंट्स ही पात्र होंगे। अधिक जानकारी के लिए विवि की वेबसाइट देखें। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 17 सितंबर है।
इग्नू में बचा है मौका
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में अब एडमिशन 15 सितंबर तक होंगे। साथ में 200 रुपया अदा कर इसी तारीख तक री रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। जिन्हें एडमिशन लेना है, वह इग्नू की वेबसाइट देखें।
कुलपति बनें इलाहाबाद में
भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति पद के लिए आवेदन बुलाए हैं। जारी विज्ञापन के मुताबिक 2 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदक से अपेक्षा की गई है कि सत्यनिष्ठा, नैतिकता और संस्था के प्रति प्रतिबद्ध हो। अकादमिक योग्यता के साथ प्रशासनिक दक्षता अनिवार्य है।
गोविंद का अनुष्ठान
ब्यावरा में एक हैं गोविंद बडोने जो अपने आप में मिसाल हैं। वे देश के संभवतः एकमात्र पत्रकार हैं जो अपने संस्थान नवभारत के संस्थापक रामगोपाल माहेश्वरी जी के स्मरण में 26 वर्षों से निरंतर संवाद का आयोजन करते चले आ रहे हैं। आयोजन भी भव्य होता है। इस वर्ष भी नीयत तारीख 13 को यह अनुष्ठान होने जा रहा है। वे देश भर से विषय विशेषज्ञ एवं पत्रकारों को बुलाते हैं। गोविंद के इस समर्पण के लिए सेल्यूट करना तो बनता है।
आइआइएमसी में बनें प्रोफेसर
आइएमएमसी ने देश भर में स्थापित अपने सेंटर्स के लिए प्रोफेसर और असिसटेंट प्रोफेसर के लिए वेंकेसी एडवाटाइज की है. आइजोल, मिजोरम, अमरावती, महाराष्ट्र, ढेकनाल, उड़ीसा, जम्मू जम्मू एंड कश्मीर एवं कोट्टायम, केरला में मॉस कम्युनिकेशन एवं जर्नलिजम के लिए विभिन्न भाषाओं में पढ़ाने वाले चाहिए. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एक पद प्रोफेसर एवं 20 पोस्ट असिसटेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 6 अक्टूबर के पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अधिक जानकारी के लिए आइएमएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट देखा जा सकता है.
बातों ही बातों में
इन दिनों अखबारों ने अपनी अपनी पसंद के लोग चुन लिए हैं. एक अखबार एक व्यक्ति की तर्ज पर उसी अखबार में खबर छपेगी, जिसकी पसंद का हो. और तो और पसंद का व्यक्ति फेसबुक में लिख रहा है तो वह भी खबर की सूरत में पढ़ सकते हैं. वैसे कभी मीडिया से दूर रहने वाले एक बुजुर्ग इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर अखबार और पत्रकारों से रूबरू हो रहे हैं. सुनते हैं कि किसी ने सलाह दी है कि ये आखिरी पारी है. अब ये बातें हैं बातों का क्या
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें