मंगलवार, 10 मार्च 2020

मध्य प्रदेश में राजनीतिक पारा

मध्य प्रदेश में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. रोज गिरते चढ़ते सीन में कहीं यह लगने लगा था कि वर्तमान सरकार पर संकट के बादल हैं लेकिन अगले ही पल मामला कुछ और ही दिखने लगता है. खबर है कि आज सिंधिया बीजेपी के ह जाएंगे लेकिन बड़ा सवाल यह है कि उनके समर्थक भाजपा जाने से बच रहे हैं. अब कौन किसके साथ रहेगा या कौन किसके साथ जाएगा, इसके लिए इंतज़ार करना होगा 13 मार्च का जब राजयसभा के लिए नामांकन हो जायेगा। इसके बाद एक दौर वह भी बचेगा जब विधायक वोट देने के लिए भोपाल में मौजूद रहेंगे।  तब तक देखते रहिये मीडिया में चलती खबरें।

samagam seminar Jan 2025