शोध पत्रिका समागम अपने निरन्तर प्रकाशन के 16 साल पुरे कर चुकी है. समाज के विविध पक्षो को मीडिया और सिनेमा के जरिये देखने और समझने की कोशिश करते रहे हैं. इस क्रम में इस बार 5 राज्यो में हो रहे विधानसभा चुनावों पर केंद्रित किया है. खासतौर पर उत्तर प्रदेश में चुनाव ज़िद और ज़िरह का चुनाव है. पिता से अलग लाइन लेकर अखिलेश का चुनाव और भाजपा का अखिलेश के कामो को लेकर ज़िरह करना। पंजाब और गोवा में आम आदमी पार्टी का दम दिखाना और आखिर में मणिपुर में इरोम का भाजपा पर आरोप लगाना। इन राज्यो के चुनाव 2019 के आम चुनाव की ज़मीं भी तैयार करेंगे। बुधवार, 15 फ़रवरी 2017
समागम 2017 फरवरी का अंक
शोध पत्रिका समागम अपने निरन्तर प्रकाशन के 16 साल पुरे कर चुकी है. समाज के विविध पक्षो को मीडिया और सिनेमा के जरिये देखने और समझने की कोशिश करते रहे हैं. इस क्रम में इस बार 5 राज्यो में हो रहे विधानसभा चुनावों पर केंद्रित किया है. खासतौर पर उत्तर प्रदेश में चुनाव ज़िद और ज़िरह का चुनाव है. पिता से अलग लाइन लेकर अखिलेश का चुनाव और भाजपा का अखिलेश के कामो को लेकर ज़िरह करना। पंजाब और गोवा में आम आदमी पार्टी का दम दिखाना और आखिर में मणिपुर में इरोम का भाजपा पर आरोप लगाना। इन राज्यो के चुनाव 2019 के आम चुनाव की ज़मीं भी तैयार करेंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
खबर का मजा या मजे की खबर
प्रो. मनोज कुमार अखबार में खबर पढ़ते हुए लोगों की अक्सर टिप्पणी होती है खबर में मजा नहीं आया, सवाल यह है कि पाठक को मजे की खबर चाहिए या खबर ...
-
-अनामिका कोई यकीन ही नहीं कर सकता कि यह वही छत्तीसगढ़ है जहां के लोग कभी विकास के लिये तरसते थे। किसी को इस बात का यकिन दिलाना भी आस...
-
-मनोज कुमार इलेक्ट्रॉनिक माध्यम या मुद्रित माध्यमों का व्यवसायिकरण. इस बात में अब कोई दो राय नहीं है कि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम या मुद्रि...
-
मनोज कुमार वरिष्ठ पत्रकार स्वच्छ भारत अभियान में एक बार फिर मध्यप्रदेश ने बाजी मार ली है और लगातार स्वच्छ शहर बनने का र...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें