बुधवार, 15 फ़रवरी 2017

समागम 2017 फरवरी का अंक

शोध पत्रिका समागम अपने निरन्तर प्रकाशन के 16 साल पुरे कर चुकी है. समाज के विविध पक्षो को मीडिया और सिनेमा के जरिये देखने और समझने की कोशिश करते रहे हैं. इस क्रम में इस बार 5 राज्यो में हो रहे विधानसभा चुनावों पर केंद्रित किया है. खासतौर पर उत्तर प्रदेश में चुनाव ज़िद और ज़िरह का चुनाव है. पिता से अलग लाइन लेकर अखिलेश का चुनाव और भाजपा का अखिलेश के कामो को लेकर ज़िरह करना। पंजाब और गोवा में आम आदमी पार्टी का दम दिखाना और आखिर में मणिपुर में इरोम का भाजपा पर आरोप लगाना। इन राज्यो के चुनाव 2019 के आम चुनाव की ज़मीं भी तैयार करेंगे। 

samagam seminar Jan 2025