गुरुवार, 29 नवंबर 2012

साधूवाद के लिए धन्यवाद


पीपुल्स समाचार ने गलती सुधारी, धन्यवाद 

29 नवम्बर 2012 के अंक मेरा आर्टिकल में मध्यप्रदेश,  शिवराज मेरा बागबान शीर्षक से  प्रकाशित किया था 
किन्तु मेरा नाम नहीं प्रकाशित किया था। आज के अंक में भूल सुधार कर मेरे नाम का उल्लेख किया गया है।
 पीपुल्स समाचार के इस साधूवाद के लिए मेरी ओर से धन्यवाद।

मनोज कुमार 
वरिष्ट पत्रकार एवं मीडिया विश्लेशक, 
भोपाल   

विद्या ददाति विनयम्

प्रो. मनोज कुमार भारतीय समाज के लिए जुलाई का महीना विशेष महत्व का होता है. इस महीने ज्ञान के द्वार खुलते हैं और हँसते-मुस्कराते नन्हें शिशु ...