सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर 18, 2009 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मीडिया

मीडिया खबर.कॉम ने लॉन्च किया अपना अंग्रेजी संस्करण मीडिया खबर - भारत की पहली द्विभाषीय मीडिया वेबसाइट मीडिया खबर.कॉम ने हिंदी के बाद अब अपना अंग्रेजी संस्करण भी लॉन्च कर दिया है. हालाँकि इसका बीटा संस्करण पहले ही लॉन्च कर दिया गया था. लेकिन विधिवत रूप से इसको आज दीपावली के दिन लॉन्च किया गया. अंग्रेजी संस्करण को मीडिया मंत्र के नाम से शुरू किया गया है. इस तरह से मीडिया खबर.कॉम देश की पहली ऐसी मीडिया वेबसाइट बन गयी है जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों में है. अंग्रेजी साईट के लॉन्च होने से ग्लोबल स्तर पर मीडिया खबर.कॉम का दायरा और बढ़ गया है. अभी मीडिया खबर.कॉम को भारत के अलावा तक़रीबन 40से अधिक देशों में देखा जाता है. मीडिया खबर.कॉम को जब साल 2008 में लॉन्च किया गया था, उस वक़्त हिंदी में मीडिया साईट का नितांत अभाव था. मीडिया खबर.कॉम एक बिलकुल नए कांसेप्ट के साथ आया था, जिसे लोगों ने सराहा भी. अपनी विश्वसनीयता को कायम रखते हुए मीडिया खबर.कॉम ने अपना आगे का सफ़र जारी रखा. मीडिया खबर.कॉम के संस्थापक और संपादक पुष्कर पुष्प ने कहा कि - " साल 2008 में जब हम मीडिया खबर.कॉम को लेकर आये थे,