समागम राष्ट्रीय संगोष्ठी 2026,
सम्मान, एवं पुस्तक विमोचन
रिसर्च जर्नल समागम के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनवरी, 2026 को एक दिवसीय प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन प्रस्तावित है। इस अवसर पर डिजीटल ऐरा में कम्युनिकेशन की चुनौती विषय पर संगोष्ठी के साथ समागम सम्मान भी प्रदान किया जाएगा।
25 वर्षों से निरंतर प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय स्तर की रिसर्च जर्नल समागम को क्वांगटोंग विश्वविद्यालय, चीन द्वारा हिंदी जर्नल के लिए मान्यता प्रदान किया गया है।
संगोष्ठी का विषय
* डिजीटल ऐरा में कम्युनिकेशन की चुनौती
* भारतीय ज्ञान परंपरा में संवाद की महत्ता
* हिंदी, संवाद एवं संपर्क की भाषा
* डिजिटल मीडिया में हिंदी
* डिजिटल मीडिया और जनसंपर्क
* डिजिटल मीडिया और वाचिक परंपरा
* मुख्य विषय से संबंधित अन्य विषय
संगोष्ठी के रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक का उपयोग करे ।
https://samagam.co.in/national-seminar-on-challenges-of-communication/
संगोष्ठी समूह में जुड़े :
https://chat.whatsapp.com/GiGeWZCzdlU20F6ZppL0v4