शनिवार, 7 मार्च 2020

मध्यप्रदेश ka सियासी घमासान

मध्यप्रदेश में इस समय सियासी घमासान ने सत्तासीन कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा की नींद उड़ा दी है. विधायकों को अपने अपने पक्ष में करने के लिए दोनों दल जुटे हुए हैं. किसके हाथ में होगी बाजी या कांग्रेस की बनी रहेगी सत्ता, इस पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है. असली परीक्षा कांग्रेस सरकार की विधानसभा में बजट सत्र के दौरान होगी जब विपक्षी दल फ्लोर टेस्ट की मांग करेगी. फ्लोर टेस्ट तय करेगा कि कौन अर्श पर रहेगा और किसे फर्श पर आना होगा.
यहां यह चर्चा भी समीचीन होगा कि एक दिन, 15 दिन एक साल और ढाई साल से लेकर 15 साल की सरकार का रिकार्ड रहेगा. अब कौन सा रिकार्ड टूटेगा या नया बनेगा. इसकी प्रतीक्षा रहेगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

@मीठी मीठी यादें बातें साथ रख लें

 प्रियजन गुजरते साल की हर वो मीठी मीठी यादें बातें साथ रख लें जो जगाती हो उम्मीद दिलाती हो भरोसा भूल जाएं उन यादों, बातों और लोगों को जो देत...